मॉनसून से पहले जीरो प्वाइंट संप हाउस किया जायेगा शुरू
पटना : मॉनसून के दौरान कंकड़बाग इलाके में भयंकर जलजमाव की समस्या बनती है. इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर वर्ष 2014 में मिनी संप हाउस बनाने की योजना बनायी गयी. वर्ष 2015 से काम भी शुरू किया गया. लेकिन, अब करीब 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा सका है. बिहार राज्य जल पर्षद […]
पटना : मॉनसून के दौरान कंकड़बाग इलाके में भयंकर जलजमाव की समस्या बनती है. इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर वर्ष 2014 में मिनी संप हाउस बनाने की योजना बनायी गयी. वर्ष 2015 से काम भी शुरू किया गया.
लेकिन, अब करीब 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा सका है. बिहार राज्य जल पर्षद (बीआरजेपी) के एमडी राजेश मीणा की मानें तो मॉनसून से पहले संप हाउस निर्माण के सभी काम पूरा कर लिये जायेंगे और मॉनसून की बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित की जा सकेगी.
दर्जनों इलाकों को मिलेगी जलजमाव से राहत : मॉनसून की बारिश शुरू होते ही कंकड़बाग इलाके के पोस्टल पार्क, खास महल, आजाद नगर, चांदमारी रोड, मीठापुर के इलाका, अशोक नगर, संजय गांधी नगर, राम लखन पथ, चांगर सहित दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या बन जाती है.
अब इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों को जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की संभावना है.अब मशीन को करना है इंस्टॉल : अशोक नगर जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस को जोड़ने वाली नाला निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही चैंबर और मशीन इंस्टॉल कराना शेष रह गया है.