मोबाइल एप पर रोज भेजनी होगी रिपोर्ट, निबटारे में देरी पर कार्रवाई
पटना : समाहरणालय कर्मियों से लेकर अधिकारियों को अपने उपस्थिति की रिपोर्ट अब अनिवार्य रूप से मोबाइल एप पर देनी होगी. इसके साथ ही सभी कार्यालय शाखाओं का कर्मियों को एक माह के भीतर कितने कार्रवाई आदेश का अनुपालन किया गया, इसकी रिपोर्ट भी प्रतिमाह अनिवार्य रूप से देनी होगी. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि […]
पटना : समाहरणालय कर्मियों से लेकर अधिकारियों को अपने उपस्थिति की रिपोर्ट अब अनिवार्य रूप से मोबाइल एप पर देनी होगी. इसके साथ ही सभी कार्यालय शाखाओं का कर्मियों को एक माह के भीतर कितने कार्रवाई आदेश का अनुपालन किया गया, इसकी रिपोर्ट भी प्रतिमाह अनिवार्य रूप से देनी होगी.
सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई शाखाओं में काम के समय अनुपस्थित पाये गये कर्मियों को देखते हुए निर्देश जारी किया. उप विकास आयुक्त, सभी अपर जिला दंडाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं सभी शाखा के प्रभारी पदाधिकारियों को कहा कि कर्मियों को निर्देशित करें कि कर्म पुस्तिका में संधारित सभी पत्रों के लिए निर्धारित सभी कॉलम में प्रविष्ठ करते हुए प्रत्येक माह के अंत में प्रपत्र में सारांश भेजा जाये. अधिकारी द्वारा सारांश समेकित करते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह में निश्चित रूप से भेजा जाये.