बिहार : गैंगरेप में पकड़ाये दोनों आरोपित भेजे गये जेल
पटना : कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप हुए गैंगरेप में पकड़े गये छोटू व फेकन को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इसके साथ ही उसकी मेडिकल जांच करा दी गयी है. यायालय में भी बयान कराया गया है. लड़की के बयान के मुताबिक चार में से तीन से दुष्कर्म कर दिया […]
पटना : कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप हुए गैंगरेप में पकड़े गये छोटू व फेकन को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. इसके साथ ही उसकी मेडिकल जांच करा दी गयी है. यायालय में भी बयान कराया गया है. लड़की के बयान के मुताबिक चार में से तीन से दुष्कर्म कर दिया था.
इसी दौरान पुलिस टीम पहुंच गयी तो दो युवक मोनू व बऊआ वहां से फरार हो गये और छोटू व फेकन पकड़े गये. जेल भेजे गये छोटू व फेकन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.दूसरी ओर इस मामले में बनी एसआइटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन इस मामले में फरार मोनू व बऊआ अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे है.
मेडिकल टेस्ट के अलावा पीएमसीएच में स्वाब संग्रह किया गया है. इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इसके अलावा घटना स्थल से मिले नमूने की भी जांच एफएसएल करेगी.
सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि फरार दो आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अगर वे लोग नहीं पकड़े जाते है तो घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. विदित हो कि रविवार की देर रात चार युवकों ने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.