पटना : सातवें पुनरीक्षित वेतनमान को अविलंब लागू करने समेत मांगों के समर्थन में पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. पटना विश्वविद्यालय के मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रदर्शन के दौरान पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार सिंह, महासचिव डॉ अभय कुमार के साथ पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता मौजूद थे. साथ ही विश्वविद्यालय के कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और रमाशंकर मेहता भी मौजूद थे.
पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान मिल गया. लेकिन, विवि के शिक्षकों और कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में काफी उदासीन हैं, यह गलत है. हम सभी शिक्षक और कर्मी इसका विरोध करते हैं. वहीं, महासचिव अभय कुमार ने कहा कि ट्रेजरी से पेमेंट दिये जाने का सरकार का फैसला भी गलत है. यह विवि की स्वायत्ता पर हमला है. विवि हर महीने समय पर वेतन देते आ रही थी. पटना विश्वविद्यालय में हर महीने सभी को एक या दो तारीख को पेमेंट किया जा रहा था, लेकिन ट्रेजरी में पांच महीने में एक बार वेतन आता है. ऐसे में पटना जैसी जगह पर शिक्षकों व कर्मचारियों का काम चलाना काफी मुश्किल है. इन्हीं मुद्दों को लेकर विवि के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रदर्शन किया.