शरद ने मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया, कहा- न्याय से पीड़ित दूर

नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में अदालत केसोमवार के फैसले से पीड़ित परिवार अभी न्याय से दूर हैं.शरद यादव ने इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत द्वारा कल सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 5:28 PM

नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में अदालत केसोमवार के फैसले से पीड़ित परिवार अभी न्याय से दूर हैं.शरद यादव ने इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत द्वारा कल सभी आरोपियों को पुख्ता सबूतों के अभाव में बरी किये जाने के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया.

शरद यादव ने कहा, आश्चर्य की बात है कि मक्का मस्जिद मामले में कोई दोषी नहीं पाया गया. इससे भी ज्यादा आश्चर्य मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश द्वारा फैसला सुनाने के बाद इस्तीफा देने पर है. यादव ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी नहीं पाया गया है तो फिर सवाल यह उठता है कि इस हमले में कौन शामिल था. उन्होंने कहा, लोग असमंजस में हैं कि हमले में मारे गये लोगों के पीड़ित परिवारों को आखिर न्याय कौन देगा?” उल्लेखनीय है कि इस मामले का फैसला सुनाने के बाद कल न्यायाधीश रवीन्द्र रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version