13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गुलजारबाग में स्टेडियम का उद्घाटन, हर जिले में खेल भवन, हर प्रखंड में स्टेडियम : नीतीश कुमार

पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम गुलजारबाग मैदान में नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में 6.61 करोड़ रुपये से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होगा. तीन मंजिले खेल भवन में इंडोर गेम और जिम […]

पटना सिटी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम गुलजारबाग मैदान में नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में 6.61 करोड़ रुपये से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होगा.
तीन मंजिले खेल भवन में इंडोर गेम और जिम की सुविधा होगी. वहीं हर प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. 301 स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें 114 का निर्माण हो चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगृह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा. इसके लिए बीसीसीआई से कार्ययोजना और संबद्धता पर बात हो चुकी है. उन्होंने मोइनुल हक स्टेडियम की चर्चा करते हुए कहा कि इसके विकास पर काम हो रहा है. सीएम ने कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों के रहने और पौष्टिक भोजन का दायित्व सरकार उठायेगी. भोजन की राशि 100 रुपये से बढ़ा कर 225 रुपये की गयी है. प्रशिक्षकों को भी मिलने वाली 15 हजार की राशि को बढ़ा कर अब 30 हजार की गयी है.
सीएम ने कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने पर बिहार की श्रेयसी सिंह को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में बिहार का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि बढ़ायी जायेगी.मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित स्टेडियम के रखरखाव के लिए इसे मंगल तालाब कमेटी से जोड़ने या नयी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मैदान में पड़े कंकड़-पत्थर को हटाने, लाइटिंग की व्यवस्था करने, घास लगाने का निर्देश दिया.
सभा को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मेयर सीता साहू, पार्षद किरण मेहता व विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कुमार रवि ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनी कुमारी ने किया. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, एसएसपी मनु महाराज, डीडीसी आदित्य प्रकाश, एडीएम आशुतोष कुमार, निदेशक संजय कुमार सिन्हा, एसडीओ राजेश राेशन, अपर सचिव आनंद कुमार, पूर्व उप महापौर रूप नारायण मेहता, गोबिंद कानोडिया, अनंत अरोड़ा, धनंजय मेहता, शिशिर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.मालूम हो कि स्टेडियम की आधारशिला 25 अगस्त, 2010 को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें