Advertisement
बिहार : सूरज ने तरेरीं आंखें पारा 40 के पार, सप्ताह के अंदर दो डिग्री और पारा बढ़ने की आशंका
पटना : गर्मी अब अपने प्रचंड रूप की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. राज्य में सबसे अधिक गया का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का […]
पटना : गर्मी अब अपने प्रचंड रूप की ओर बढ़ रही है. मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
राज्य में सबसे अधिक गया का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार अप्रैल में कई बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है. इस बार इसकी आशंका है कि तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री और अधिक दर्ज किया जाये. फिलहाल मौसम केंद्र की आशंका के अनुसार एक सप्ताह के भीतर पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा.
उत्तरी-पश्चिमी हवा, अभी लू में है देरी : फिलहाल अभी एक सप्ताह तक राज्य के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी. इसके अलावा फिलहाल एक सप्ताह तक लू चलने की आशंका नहीं है.
दोपहर में दिख रहा असर
बढ़ते तापमान का असर अब दोपहर में दिखने लगा है. सड़कों पर दिन में 12 बजे से लेकर तीन बजे तक कम भीड़ दिख रही है. लोग सुबह और शाम को ही अधिक निकला पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा बढ़ते तापमान के कारण से छाता व अन्य संसाधनों का उपयोग भी अधिक किया जाने लगा है.
गर्मी में चक्कर खाकर गिरे दूसरी कक्षा के दाे बच्चे
बिहटा : झुग्गी-झोंपड़ी प्राथमिक विद्यालय खेदलपुरा में दूसरी कक्षा के दो बच्चे मंगलवार को चक्कर खाकर गिर पड़े. बच्चों के गिरते ही विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गयी. प्राचार्य सूचना मिलते ही पहुंचे. बेहोश हुए बच्चों की पहचान छितनी राठौर के बेटे प्रिंस कुमार (7वर्ष)व धर्मेंद्र राठौर की बेटी नजराना(7 वर्ष) के रूप में हुई. दोनों की हालत खराब देखकर प्राचार्य ने पानी छींटे देकर उन्हें होश में लाया. करीब 15मिनट बाद उनकी मूर्छा टूटी. इसके बाद बच्चों के परिजनों को जानकारी देकर बुलाया गया.
जैसे ही इस बात की खबर बाहर फैली लोग विद्यालय पहुंचे तथा नाराजगी जतायी. बताया जाता है कि पिछले पांच दिनों से पारा चढ़ने व चिलचिलाती धूप के कारण बच्चों को परेशानी हो रही थी. वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने के कारण विद्यालय मॉर्निंग शिफ्ट में नहीं चलाया जा रहा था. इस का परिणाम था कि दोनों बच्चे गश खाकर गिर पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement