पटना : तेजस्वी यादव को बधाई, हो गये चार्जशीटेड : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने सीबीआई द्वारा तेजस्वी प्रसाद यादव को चार्जशीटेड होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विरोधी दल के नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राह पर चलते हुए इस स्थिति में पहुंच गये हैं. उनको अपने पिता से विरासत में सिर्फ राजनीति ही नहीं मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 9:06 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने सीबीआई द्वारा तेजस्वी प्रसाद यादव को चार्जशीटेड होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विरोधी दल के नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राह पर चलते हुए इस स्थिति में पहुंच गये हैं.
उनको अपने पिता से विरासत में सिर्फ राजनीति ही नहीं मिली बल्कि घोटालों के दाग भी मिले हैं. यह सब असलियत है जो सामने आ रहा है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद बार-बार सवाल पूछा करते थे कि अगर घोटाले में उनका परिवार शामिल है तो उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं की जा रही है. सीबीआई अपने अंदाज में अनुसंधान करती है. आईआरसीटीसी घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद थे. पर उस पैसे का उपयोग तेजस्वी ने भी किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह को नहीं माना.
जब उन्होंने बेनामी संपत्ति के आरोपों पर सार्वजनिक सफाई देने को कहा था. उस समय जनता को सफाई मिल जाती तो ऐसी नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि चार्जशीट की लंबी कानूनी प्रक्रिया होती है. वक्त चाहे जो भी लग जाये पर गुनहगार को सजा जरूर मिलती है.
तेजस्वी चाहते तो स्वच्छ राजनीति कर सकते थे. पर उन्होंने लोभ लालच के चक्कर में राजनीतिक कैरियर को दांव पर लगा दिया. अब ऐसी राजनीति का क्या फायदा जिसमें आधा वक्त कोर्ट के चक्कर लगाते हुए गुजरे.

Next Article

Exit mobile version