जानें, तेज प्रताप की सगाई में सास-ससुर, बहन मीसा और राबड़ी देवी ने क्या कहा

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सगाई आज राजधानी पटना के होटल मौर्य में हो रही है. दुल्हन बनी ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को अंगूठी पहना दी है और तेज प्रताप ने भी ऐश्वर्या को सगाई की अंगूठी पहना दी. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 2:24 PM

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की सगाई आज राजधानी पटना के होटल मौर्य में हो रही है. दुल्हन बनी ऐश्वर्या ने तेज प्रताप को अंगूठी पहना दी है और तेज प्रताप ने भी ऐश्वर्या को सगाई की अंगूठी पहना दी. इस मौके पर होटल मौर्य में पूरा परिवार जुटा हुआ है. बधाइयों का तांता लगा हुआ है. अतिथियों के स्वागत में लालू परिवार और चंद्रिका राय का परिवार जुटा हुआ है. मौके पर तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय और सास पूर्णिमा राय से तेज प्रताप के बारे में जब मीडिया ने पूछा, तो उन्होंने खुशी-खुशी बहुत सारी बातें की.

पूर्णिमा राय ने मीडिया से तेज प्रताप के बारे में कहा कि वे बहुत सुंदर व अच्छे हैं. यह मेरी लिए बहुत खुशी की बात हैं, तेज प्रताप मुझे बहुत पसंद हैं और दोनों परिवार के लिए खुशी की बात है. इसके साथ ही उनके ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सुखद क्षण है. तेज प्रताप वैरी स्मॉर्ट हैं. मेरी शुभकामना है कि दोनों जीवन में आगे बढ़ें. वहीं सगाई में पहुंची लालू की बेटी मीसा भारती ने कहा कि पापा भी अगर इस कार्यक्रम में शामिल होते तो कुछ और रंग होता. उनकी कमी हमें खल रही है, लेकिन उनका आशीर्वाद है बच्चों के साथ, इसलिए हमनें एक छोटा सा कार्यक्रम रखा था. आज पिताजी होते तो कुछ और ही माहौल होता. फिर भी वहां से वो आशीर्वाद ही दे रहे होंगे.

वहीं दूल्हन ऐश्वर्या जब वहां पहुंची, तो उससे लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे. सवाल सुनने के बाद ऐश्वर्या मुस्कुराई फिर शरमाते हुए आगे बढ़ गयी. लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब लोगों को नहीं दिया. दरअसल, शादी 12 मई को पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड होगी. शादी की अन्य रस्में मेहंदी, संगीत, हल्दी आदि राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड से किये जाने की बात कही जा रही है. शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों की सूची को भी तैयार कर लिया गया है. शादी में करीब पांच हजार लोगों के आने की संभावना जतायी जा रही है. शादी में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-
पटना : ऐश्वर्या के हुए तेज प्रताप, राबड़ी ने दिया आशीर्वाद, लालू की खली कमी, तस्वीरों और वीडियो में देखें सगाई

Next Article

Exit mobile version