ATMs में नकदी संकट मोदी सरकार की ‘अपरिपक्वता” का सबूत, जनता भुगत रही खामियाजा : शरद यादव

नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केंद्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है.शरद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी और आधार कार्ड को लागू करने सहित सरकार के जल्दबाजी भरे तमाम फैसले उसकी अपरिपक्वता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 3:56 PM

नयी दिल्ली : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केंद्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है.शरद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी और आधार कार्ड को लागू करने सहित सरकार के जल्दबाजी भरे तमाम फैसले उसकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं. जिसका नतीजा आज नकदी सकंट के रूप में दिख रहा है. इसका सीधा खामियाजा सिर्फ जनता को भुगतना पड़ रहा है.

जदयू के बागी नेता शरद यादव ने विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बैंक और एटीएम में गहराये नकदी संकट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, यह सब सरकार की अपरिपक्व सोच और जल्दबाजी में किये जा रहे फैसलों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों से देश का नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही ये फैसले समाज को बांटने का भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा पिछले चार सालों में किसी भी क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version