पहले की छेड़खानी, फिर बेल्ट से पीटा

* लफंगों ने पटना को किया शर्मसार त्नजालंधर की युवतियों के साथ हुई घटनापटना : शास्त्री नगर थाने के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक निजी चैनल के ऑडिशन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची पंजाब के जालंधर की टीम में शामिल युवतियों के साथ नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

* लफंगों ने पटना को किया शर्मसार त्नजालंधर की युवतियों के साथ हुई घटना
पटना : शास्त्री नगर थाने के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एक निजी चैनल के ऑडिशन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची पंजाब के जालंधर की टीम में शामिल युवतियों के साथ नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर युवतियों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा और मोबाइल फोन तोड़ दिया. खास बात यह है कि युवतियों को किसी ने बचाने का प्रयास तक नहीं किया.

इसी बीच गश्ती पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने भाग रहे तीन युवकों को पकड़ा. हालांकि, दो युवक फरार होने में सफल रहे. पकड़े गये युवकों को अपनी करतूत पर कोई अफसोस नहीं था और उन्होंने थाने में हंगामा शुरू कर दिया.

मीडियाकर्मियों से उलझ गये और देख लेने तक की धमकी दी. गिरफ्तार युवक हैं- नीरज कुमार, पिता भीम सिंह (रूपसपुर), विक्रम कुमार, पिता रामप्रवेश सिंह (राजीव नगर) व अभिषेक सिंह, पिता रामदयाल सिंह (एजी कॉलोनी). सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 341, 342, 323, 379, 354, 427, 504 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनके खिलाफ महेंद्रू निवासी रवीश कुमार ने मामला दर्ज कराया है.

शास्त्री नगर थानाध्यक्ष आइसी विद्यासागर ने बताया कि छेड़खानी करनेवाले युवकों की संख्या पांच थी. तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा.

* क्या है मामला
एक निजी चैनल के ऑडिशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जालंधर से शालिनी (काल्पनिक नाम), नरेंद्र, अमर एवं अमनदीप पहुंचे थे. इसी बीच नशे में धुत पांच युवक वहां पहुंचे और कार्यक्रम में व्यवधान डालने लगे. टीम में साथ रहे रवीश ने बताया कि युवतियां हंगामा होते देख वहां से हटने लगीं , लेकिन नशे में धुत युवक पीछे चलते हुए ईल कमेंट करने लगे. जब इसका विरोध किया गया, तो वे बेल्ट से युवतियों को पीटने लगे.

* तीन युवक गिरफ्तार, दो फरार
* लाल बहादुर शास्त्री पार्क में हुई छेड़खानी की घटना

Next Article

Exit mobile version