पटना : न्यायाधीश पर हमले को लेकर बिहार न्यायिक सेवा संघ ने सरकार से मांगे BODYGUARD
पटना : बिहार न्यायिक सेवा संघ ने एक न्यायाधीश पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही संघ ने राज्य सरकार से सभी न्यायिक अधिकारियों को अंगरक्षक प्रदान किये जाने की मांग की. गौरतलब है कि सीतामढ़ी जिले के पुपरी स्थित अनुमंडल अदालत में अतिरिक्त मुख्य […]
पटना : बिहार न्यायिक सेवा संघ ने एक न्यायाधीश पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही संघ ने राज्य सरकार से सभी न्यायिक अधिकारियों को अंगरक्षक प्रदान किये जाने की मांग की.
गौरतलब है कि सीतामढ़ी जिले के पुपरी स्थित अनुमंडल अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर तैनात रहे उप जज प्रशांत कुमार झा 16 अप्रैल की शाम अपना कुछ व्यक्तिगत कार्य संपन्न कर गया जिला से एक ट्रेन से पटना लौट रहे थे. तभी गया रेलवे स्टेशन पर सवार कुछ नवयुवकों ने उन्हें सीट खाली करने को कहा, जिसको लेकर कहासुनी हो गयी और बाद में मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में कुछ अन्य नवयुवक के सवार होने पर उनके साथ मारपीट की गयी, जिसमें वे घायल हो गये थे.
जहानाबाद राजकीय रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किसकु ने बताया कि इस मामले में कल शाम मखदुमपुर के ब्रहमरिषि इलाके से शशांक शेखर देव और सूरज कुमार देव नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव तथा जमुई जिला अदालत में उप जज के पद पर कार्यरत अजित कुमार सिंह ने कहा कि उनका संघ इस वारदात की कड़ी निंदा करता है. संघ ने राज्य सरकार से सभी न्यायिक अधिकारियों को अंगरक्षक प्रदान किये जाने की मांग की.