16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सभी SC-ST छात्रावासों में प्रत्येक छात्र को दिये जायेंगे 15 किग्रा अनाज : रामविलास

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार के सभी अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों को प्रति छात्र-छात्रा हरेक महीने बीपीएल दर पर 15 किलोग्राम अनाज दिये जायेंगे. इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जायेगा. पटना स्थित लोजपा के प्रदेश मुख्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित […]

पटना : केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार के सभी अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों को प्रति छात्र-छात्रा हरेक महीने बीपीएल दर पर 15 किलोग्राम अनाज दिये जायेंगे. इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जायेगा. पटना स्थित लोजपा के प्रदेश मुख्यालय में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामविलास ने बताया कि गत 14 अप्रैल को दलित सेना द्धारा आयोजित आंबेडकर जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के छात्रवासों में रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए बीपीएल की दर पर अनाज मुहैया कराये जाने की मांग की थी.

गत 16 अप्रैल को इस आशय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे अपने पत्र का उल्लेख करते हुए रामविलास ने बताया कि राज्य के आंबेडकर छात्रावास को प्रति छात्र, प्रतिमाह बीपीएल दर पर 15 किलोग्राम अनाज दिया जायेगा. रामविलास ने कहा कि राज्य के अन्य ऐसे सभी छात्रावास के सभी छात्रों को भी बीपीएल की दर से अनाज मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि संबंधित अधिकारियों को विभिन्न छात्रावास में रहने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष में तत्काल प्रभाव से दिलाने के लिए राज्य की ओर से आवंटन की मांग भिजवाने का निर्देश देने को कहा है. रामविलास ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा और इससे एक करोड़ से अधिक छात्र लाभांवित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें