पटना : जस्टिस लोया मामले में सत्य व न्याय की जीत

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न सिर्फ सत्य एवं न्याय की जीत हुई है, बल्कि कांग्रेस की ओछी राजनीति का मुखौटा देश के सामने उतर गया है. कोर्ट के फैसले से सत्ता के लिए छट-पटा रही कांग्रेस के षड्यंत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 8:51 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न सिर्फ सत्य एवं न्याय की जीत हुई है, बल्कि कांग्रेस की ओछी राजनीति का मुखौटा देश के सामने उतर गया है.
कोर्ट के फैसले से सत्ता के लिए छट-पटा रही कांग्रेस के षड्यंत्रों की धज्जियां उड़ गयीं. जज लोया की मृत्यु पर गंदी राजनीति करते हुए कांग्रेस ने न केवल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश रची थी बल्कि देश की न्याय व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न लगाकर उसे कठघरे में खड़ा करने का षड्यंत्र रचा गया था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोया की मृत्यु को प्राकृतिक मौत बताया है. जस्टिस लोया का परिवार बार-बार यह कह रहा था कि उनकी मृत्यु हर्ट अटैक से हुई है लेकिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता बिना किसी तथ्य के इसे भाजपा की साजिश बता रहे थे. अब राहुल को सभी से माफी मांगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version