दानापुर और फतुहा में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
दानापुर : गुरुवार को एसडीओ संजीव कुमार व अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन नगर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गयी. श्री कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल, विमल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मंगलम मोड़ स्थित दिव्यांग केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर व रूपसपुर ओवर ब्रिज स्थित […]
दानापुर : गुरुवार को एसडीओ संजीव कुमार व अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन नगर के चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की गयी. श्री कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल, विमल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मंगलम मोड़ स्थित दिव्यांग केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर व रूपसपुर ओवर ब्रिज स्थित अटलांटिस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की गयी. अटलांटिस हॉस्पिटल में तीन साल पूर्व अल्ट्रासाउंड बंद हो गया है. बाकी तीनों सेंटरों पर कागजात व सर्टिफिकेट की जांच-पड़ताल की गयी और सभी सही पाया गया.
फतुहा. गुरुवार को शहर के कई निजी नर्सिंग होम में प्रशासन का डंडा चला. जांच करने पहुंचे अधिकारियों को इस दौरान नर्सिंग होम में भारी अनियमितता देखने को मिली. कहीं डॉक्टर नहीं, तो कहीं नर्सिंग स्टाफ नहीं, तो कहीं संसाधन का अभाव मिला. इस दौरान जांच अधिकारियों ने चेतावनी देकर नर्सिंग होम का संचालन ठीक ढंग से करने की सलाह दी. प्रशासन की इस कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया है.