पटना : कई जिलों में जल्द खुलेंगे बीपीओ सेंटर : रविशंकर
पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को आशियाना नगर स्थित आईबीपीएस सेंटर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसटीपीआई डीजी ओंकार व कॉल टू कनेक्ट एवं रूट मोबाइल लिमिटेड के इवीपी राजीव कुमार झा भी मौजूद थे. आईबीपीएस स्कीम के तहत यहां 300 सीट का बीपीओ चालू हुआ है, जिसमें तकरीबन 450 लोगों […]
पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को आशियाना नगर स्थित आईबीपीएस सेंटर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसटीपीआई डीजी ओंकार व कॉल टू कनेक्ट एवं रूट मोबाइल लिमिटेड के इवीपी राजीव कुमार झा भी मौजूद थे. आईबीपीएस स्कीम के तहत यहां 300 सीट का बीपीओ चालू हुआ है, जिसमें तकरीबन 450 लोगों को रोजगार दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सेंटर पर कैमूर, फतुहा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, इस्लामपुर, गया, छपरा सहित कई जिलों के 450 बच्चे जॉब कर रहे हैं. जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी बीपीओ सेंटर खुलेगा.