गरीब महिलाओं में नि:शुल्क बांटे गये गैस के कनेक्शन
फुलवारीशरीफ : उज्ज्वला पंचायत का आयोजन शुक्रवार को बैरिया, संपतचक में किया गया. भाजपा विधायक नितिन नवीन के हाथों लगभग 200 महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेंडर सहित वितरण किया गया. वहीं, फुलवारीशरीफ के चिल्बिल्ली पंचायत में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक द्वारा बीपीएल लाभार्थियों के बीच निःशुल्क गैस सिलिंडर और चूल्हे का […]
फुलवारीशरीफ : उज्ज्वला पंचायत का आयोजन शुक्रवार को बैरिया, संपतचक में किया गया. भाजपा विधायक नितिन नवीन के हाथों लगभग 200 महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेंडर सहित वितरण किया गया. वहीं, फुलवारीशरीफ के चिल्बिल्ली पंचायत में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक द्वारा बीपीएल लाभार्थियों के बीच निःशुल्क गैस सिलिंडर और चूल्हे का वितरण किया गया.
दानापुर. पीएम उज्जवला योजना के तहत शुक्रवार को गोला पर झखड़ी महादेव मंदिर परिसर में शिविर आयोजित कर 15 महिलाओं के बीच नगर पर्षद उपाध्यक्ष राज किशोर यादव व एलपीजी परियोजना के महाप्रबंधक विश्वनाथ बांची ने नि:शुल्क रसाेई गैस का कनेक्शन वितरित किया.
पालीगंज. केंद्र सरकार गरीबों को हर हाल में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय पालीगंज इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. बाद में लाभुकों को मुफ्त कनेक्शन मंत्री ने बांटा .
बाढ़. एएनएस कॉलेज में आयोजित समारोह में 244 लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया. मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, भाजपा जिलाध्यक्ष सियाराम सिंह, सरोज शर्मा आदि मौजूद थे.
खुसरूपुर. बैकठपुर पंचायत के मीरनगर में अभिषेक गैस एजेंसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को मुफ्त कनेक्शन के साथ चूल्हा व सिलिंडर प्रदान किया गया.