पटना : एमएमसी में सेमिनार के साथ क्विज कंपीटीशन

पटना : मगध महिला कॉलेज में फिजिक्स डिपार्टमेंट की ओर से प्रो एसएन बोस की 125वीं जयंती मनायी गयी. अवसर पर पीयू के वीसी प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो वीसी प्रो डॉली सिन्हा के अलावा प्रभारी प्राचार्या डॉ अंजुम फातिमा मौजूद थी. इस दौरान स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता आईआईटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 5:35 AM
पटना : मगध महिला कॉलेज में फिजिक्स डिपार्टमेंट की ओर से प्रो एसएन बोस की 125वीं जयंती मनायी गयी. अवसर पर पीयू के वीसी प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो वीसी प्रो डॉली सिन्हा के अलावा प्रभारी प्राचार्या डॉ अंजुम फातिमा मौजूद थी. इस दौरान स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता आईआईटी, पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ उत्पल रॉय थे. लेक्चर के बाद इंटर यूनिवर्सिटी सायंस क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया.
जिसमें एमएमसी, पटना सायंस कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स एंड सायंस, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जीजे कॉलेज, एमडी कॉलेज और एएन कॉलेज के छात्र व छात्राओं की 15 टीमों ने भाग लिया. क्विज के लिए पांच राउंड रखा गया जिसके बाद तीन-तीन छात्र-छात्राओं को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज दिया गया. इस अवसर पर फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ मनीष कुमार वर्मा, डॉ जनार्दन प्रसाद के अलावा अन्य टीचर्स व कई छात्राएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version