पटना : टीकाकरण का प्रतिशत 70 के नीचे, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
पटना : टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि गंभीर हो गये हैं. उन्होंने समीक्षा में 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ब्लॉक को चिन्हित किया और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में […]
पटना : टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि गंभीर हो गये हैं. उन्होंने समीक्षा में 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ब्लॉक को चिन्हित किया और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी.
बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम स्वराज के तहत मिशन इंद्रधनुष के विशेष चक्र के दौरान 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जाये. इसके तहत सभी सीडीपीओ व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सेवक, विकास मित्र, मुखिया एवं सरपंच को टीकाकरण में पूर्ण सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि 2018 तक पटना जिला में टीकाकरण का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.प्रगति संतोषजनक नहीं : बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि मसौढ़ी, मनेर, पटना सिटी, बाढ़, बेलछी का टीकाकरण 70 प्रतिशत से नीचे है.