14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :जलजमाव की समस्या से लोग परेशान

पटना : बेली रोड स्थित अंबेडकर पथ का इलाका काफी पुराना क्षेत्र है. नगर निगम के वार्ड दो के क्षेत्र पूरा इलाका पड़ता है. लगभग पांच सौ की संख्या में इस क्षेत्र में मकान है, जिनके रास्ते विभिन्न सहायक सड़कों से होकर बेली रोड पर आकर मिलते हैं. इन इलाकों में बड़े अपार्टमेंट भी अधिक […]

पटना : बेली रोड स्थित अंबेडकर पथ का इलाका काफी पुराना क्षेत्र है. नगर निगम के वार्ड दो के क्षेत्र पूरा इलाका पड़ता है. लगभग पांच सौ की संख्या में इस क्षेत्र में मकान है, जिनके रास्ते विभिन्न सहायक सड़कों से होकर बेली रोड पर आकर मिलते हैं. इन इलाकों में बड़े अपार्टमेंट भी अधिक हैं. इसके अलावा लोगों के एकल घर भी नये सिरे से बने हैं. फिलहाल इस इलाके की प्रमुख समस्या बारिश के दिनों में होने वाला जल-जमाव है. अंबेडकर पथ से होकर पाम व्यू अस्पताल और आगे नंदनपुरी रास्ते पर बारिश के दिनों में हर साल पानी लगता है. इसके साथ ही बेली रोड से अंदर की तरफ आने वाले सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण किया गया है जिससे आये दिन जाम लगता है.
नाला निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ : अंबेडकर पथ पर बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के किनारे लगभग पांच सौ मीटर लंबा नाला नगर निगम की ओर से बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार हर बार बारिश के दिनों में लोगों को परेशानी होती है.
इस क्षेत्र में बच्चों को खेलने के लिए कोई बेहतर मैदान नहीं है. इस कारण अपार्टमेंट में रहने वाले बच्चों को अपार्टमेंट के बेसमेंट व सड़कों पर ही खेलना पड़ता है. इसके अलावा इस क्षेत्र में पार्कों का भी अभाव है. इस कारण सुबह-शाम लोगों को टहलने, घूमने में बहुत विकल्प नहीं मिल पाता है. इस क्षेत्र में मात्र अशोक नगर पार्क है जो लोगों के लिए नाकाफी पड़ता है.
सड़कों पर सफाई नहीं, अपार्टमेंट में अपना सिस्टम नगर निगम की ओर से अंबेडकर पथ व आस पास के क्षेत्रों में सफाई का हाल ठीक नहीं है. सड़क पर झाड़ू लगाने व प्रतिदिन कचरा का उठाव नहीं होता. नाला निर्माण के दौरान सड़क पर रखी निर्माण सामग्री अभी भी पड़ी हुई है. सड़कों पर डस्टबीन का भी अभाव है. निगम की ओर से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम भी नहीं किया जाता. हालांकि अपार्टमेंट के लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले कचरा उठाव के लिए खुद ही आदमी की व्यवस्था की है.
फ्लाईओवर बना वरदान
बेली रोड, जगदेव पथ फ्लाइओवर लोगों के लिए वरदान बन गया है. इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को अब बेली रोड राजा बाजार पर जाम का सामना नहीं करता पड़ता. अंबेडकर पथ के मुहाने पर फुटपाथ व सड़क के किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसको अगर प्रशासन मुक्त करा देता है तो लोगों को आने जाने व स्कूल के अवकाश के समय लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
क्या कहते हैं लोग
इस बार नाला निर्माण से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. इसके अलावा सड़कों पर नियमित सफाई नगर निगम की ओर से नहीं जाती. इस समस्या को दूर किया जाता है, तो ठीक रहेगा.
– आशीष अग्रवाल, अपार्टमेंटवासी
अपार्टमेंटों के निर्माण में काफी सुविधा का ध्यान रखा गया है. नीचे काफी जगह छोड़ कर निर्माण किया गया, ताकि बच्चे खेल सकें और लोगों को घूमने की सुविधा मिले, मगर पार्क व खेल का मैदान जरूरी है.
– राजकुमार सिंह, बिल्डर सह अपार्टमेंटवासी
कई बार सड़कों पर छिनतई व लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इस पर भी पुलिस-प्रशासन को ध्यान देना होगा. चौकसी बढ़ाने के साथ लोगों को सुरक्षा देने का काम करना चाहिए.
– वंदना अग्रवाल
स्कूल के समय सड़क पर काफी जाम लग जाता है. लोगों ने फुटपाथ पर भी अतिक्रमण कर लिया है. पीक आवर में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति होनी चाहिए.
– पप्पू कुमार, दुकानदार
जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए और काम करने की जरूरत है. सुरक्षा के अलावा सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान देना चाहिए.
– सुबोध कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें