बिहार : लालू प्रसाद को बेल नहीं मिलने पर राजद मायूस
पटना : चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शुक्रवार को जमानत नहीं मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, परिवार के अन्य सदस्य और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. सभी को उम्मीद थी कि कोर्ट से बेल मिल जायेगा. 10 सर्कुलर रोड हो या पार्टी का प्रदेश कार्यालय, सभी की निगाह […]
पटना : चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शुक्रवार को जमानत नहीं मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, परिवार के अन्य सदस्य और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. सभी को उम्मीद थी कि कोर्ट से बेल मिल जायेगा. 10 सर्कुलर रोड हो या पार्टी का प्रदेश कार्यालय, सभी की निगाह रांची से मिलने वाली खबर पर थी. कार्यकर्ताओं ने तो जमानत की खुशी बांटने की पूरी तैयारी कर रखी थी. राजद विधायक शक्ति सिंह ने बताया कि लालू जी राजद ही नहीं पूरे बिहार के अभिभावक हैं.
उनकी गैर मौजूदगी सभी को खल रही है. आज जमानत याचिका पर सुनवाई थी. हम लोगों को पूरी उम्मीद थी कि कोर्ट दया दिखाते हुए जमानत दे देगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम मायूस जरूर हैं लेकिन उम्मीद है कि चार मई को अच्छी खबर आयेगी. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव संजय यादव, सचिव प्रमोद कुमार राम, भाई अरुण का कहना था कि खुशियां बांटने की तैयारी थी लेकिन हमें मायूसी मिली.