बिहार : तेजस्वी दुखी किससे हैं, सीएम से या मीडिया से : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की पीड़ा जान कर दुख होता है. राजद नेता पहले यह तय कर लें कि वह खफा किससे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से या मीडिया से. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी जगजाहिर है. उनकी वजह […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की पीड़ा जान कर दुख होता है. राजद नेता पहले यह तय कर लें कि वह खफा किससे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से या मीडिया से. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नाराजगी जगजाहिर है. उनकी वजह से राजद सत्तासुख से दूर हुआ. पर मीडिया से नाराजगी तो समझ से परे है. प्रतिदिन सभी अखबारों में राजद नेता का बयान छपता है. न्यूज चैनल पर तो विरोधी दल के नेता का बयान सिरियल की तरह चलता है
जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी के पूरे परिवार को मीडिया अटेंशन की हमेशा जरूरत रही है. मीडिया ने लालू परिवार को हमेशा तरजीह भी दी. लालू प्रसाद के पशुपालन घोटाले में सजा होने के बाद उनका स्लॉट भी ले लिया. सोशल मीडिया पर भी दिन भर सक्रिय रहते ही हैं. फिर पीड़ा किस बात की. अभी चंद रोज पहले ही पारिवारिक समारोह को खबर बनाकर मीडिया ने दिन रात सबके सामने परोसा, फिर भी इतनी नाराजगी. अगर 24 घंटे मीडिया में बने रहने का शौक है तो बेहतर होगा खुद का चैनल ही खोल लें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक इंजीनियर हैं
और तकनीक सीखने के लिए उन्हें किसी अशिक्षित की मदद की दरकार नहीं है. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते तेजस्वी जनता के बीच जाते तो उनके पास भी सोशल मीडिया के लिए वक्त नहीं बचता. तेजस्वी जी इतनी असुरक्षा की भावना के साथ राजनीति मत कीजिए. लोकतंत्र के चौथे खम्भे ने सभी को समान अवसर दिया है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद वास्तविकता के धरातल से आप दूर हैं.