13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :अब मनपसंद कॉलेज में नामांकन को घर बैठे ऑनलाइन करें आवेदन

बिहार बोर्ड शुरू कर रहा ‘ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट’ पटना : अब बिहार के विद्यार्थियों को मैट्रिक के बाद इंटर और स्नातक स्तरीय कॉलेजों में नामांकन कराने के लिये कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विद्यार्थियों के लिए ‘ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट’ (ओएफएसएस) नाम से ऑनलाइन सुविधा शुरू करने […]

बिहार बोर्ड शुरू कर रहा ‘ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट’
पटना : अब बिहार के विद्यार्थियों को मैट्रिक के बाद इंटर और स्नातक स्तरीय कॉलेजों में नामांकन कराने के लिये कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विद्यार्थियों के लिए ‘ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट’ (ओएफएसएस) नाम से ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है. यह बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक रहेगा.
इसके जरिये कोई भी छात्र मैट्रिक और इंटर रिजल्ट आने के बाद वह कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा. इसके लिए अब उन्हें अलग-अलग कॉलेजों में जाकर आवेदन नहीं करना होगा. वह घर बैठे एक बार में 20 कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे. मेरिट लिस्ट और कट ऑफ लिस्ट के आधार पर उनका दाखिला लिया जायेगा. इस बात की जानकारी शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने दी.
नामांकन नियम में कोई बदलाव नहीं होगा : चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड की शुरू हुई इस नयी व्यवस्था के जरिये राज्य के किसी भी इंटर कॉलेज व 11 विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कॉलेजों के नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं है. बस उन्हें बोर्ड की ओर से आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पूर्ववत रहेगी. कटऑफ लिस्ट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा.
ये होगी आवेदन की फीस : आवेदन के लिए विद्यार्थियों को मात्र 300 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा. 100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क और 200 रुपये कॉलेज फीस के रूप में लिया जायेगा. पेमेंट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकेंगे.
मैसेज के जरिये समय-समय मिलती रहेगी सूचना
बोर्ड की ओर से ‘ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट’ (ओएफएसएस) का मोबाइल एप भी बनाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी मोबाइल में एप डाउनलोड कर घर बैठे कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन कर सके. आवेदन करने के साथ रजिस्ट्रेशन की सूचना विद्यार्थी को मिल जायेगी. बोर्ड के वेबसाइट bihar board o-li-e.bihar.gov.i- पर भी इस सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के बाद किस कॉलेज में नामांकन हुआ है या किस कारण नहीं हो पाया है, इन बातों की जानकारी भी विद्यार्थी के मोबाइल फोन और ई-मेल के माध्यम से मिल जायेगी. आवेदन की प्रक्रिया रिजल्ट आने के तीन दिन बाद से ही शुरू हो जायेगी.
इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कर सकेंगे आवेदन : बिहार में इंटर के 3277 कॉलेज हैं. इनमें अंगीभूत डिग्री कॉलेज की संख्या 222, गैर अंगीभूत डिग्री कॉलेज 109, गैरसरकारी इंटर महाविद्यालय 491, सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय 2253 व गैरसरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की संख्या 202 है. वहीं, 11 विश्वविद्यालयों में बीएन मंडल विवि, बीआर आंबेडकर बिहार विवि, जय प्रकाश विवि, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, मगध विवि, तिलका मांझी भागलपुर विवि, वीर कुंवर सिंह विवि, पूर्णिया विवि व मुंगेर यूनिवर्सिटी शामिल हैं. पटना विवि व आर्यभट्ट विवि को इससे बाहर रखा गया है.
तीन चरणों में पूरी होगी नामांकन प्रक्रिया
आवेदन के लिए 12 दिन का समय दिया जायेगा. तीन दिनों तक आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने के बाद सुधार का मौका दिया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीआई बोर्ड के परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद शुरू की जायेगी, ताकि तीनों बोर्ड के बच्चे इसका लाभ उठा सकें. नामांकन की प्रक्रिया तीन चरण में होगी. प्रथम चरण में नामांकन के बाद बची हुई सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में नामांकन होगा. इसके बाद भी यदि कॉलेजाें में सीटें खाली रह गयीं, तो कॉलेज अपने स्तर से नामांकन लें सकेंगे. बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो से तीन दिनों में पांच टेलीफोन नंबरों के जरिये हेल्प डेस्क की सुविधा प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें