profilePicture

पटना : गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को जाना होगा स्कूल

नामांकित कमजोर बच्चों को बेहतर करने को विभाग की योजना पटना : गर्मी की छुट्टियों में अब बच्चों को स्कूल जाना होगा. पढ़ाई में कमजोर बच्चों के एजुकेशन में सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जानी है. ताकि, स्कूलों में नामांकित कमजोर बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 9:25 AM
नामांकित कमजोर बच्चों को बेहतर करने को विभाग की योजना
पटना : गर्मी की छुट्टियों में अब बच्चों को स्कूल जाना होगा. पढ़ाई में कमजोर बच्चों के एजुकेशन में सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जानी है. ताकि, स्कूलों में नामांकित कमजोर बच्चों को बेहतर किया जा सकें. इसके लिए स्कूल स्तर पर एक से डेढ़ घंटे का अतिरिक्त क्लास चलायी जानी है. वहीं, गर्मी की छुट्टी 24 से 25 मई के बीच होगी. उस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी. पर कई स्कूलों में बिजली तक की व्यवस्था नहीं है कि बच्चे पंखे के नीचे पढ़ाई कर सकें.
ग्रुप बनाकर पढ़ाया जायेगा
एक अप्रैल से नये सत्र की कक्षाएं शुरू हैं. साथ ही नये बच्चों का नामांकन भी लिया जा रहा है. पर कक्षा में नामांकित कई बच्चे ऐसे हैं. जिन्हें अन्य बच्चों की तुलना में वह पढ़ाई में अधिक कमजोर हैं. ऐसे बच्चों का ग्रुप तैयार कर उन्हें अलग से शिक्षित किया जाना है. इसमें तालीमी मरकज, व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी ली जानी है. ताकि, पढ़ाई में कमजाेर बच्चों को कक्षा के अनुरूप सक्षम बनाया जा सकें.
सुविधावाले स्कूलाें में हीं कक्षाएं
अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था स्कूल स्तर पर की जानी है. उन्हीं स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जायेगी, जिन स्कूलों में बिजली पानी की सुविधा होगी. साथ ही जिन बच्चों का घर दूर होगा. उन्हें एक्स्ट्रा क्लास के लिए नहीं बुलाया जायेगा.
प्राइमरी विद्यालयों में अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जानी है. इसके लिए बच्चों पर दवाब नहीं बनाया जानाहै. बस बच्चों को उनके कक्षा के मुताबिक दक्ष बनाने के लिए अलग से पढ़ाया जाता है.
– रामसागर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान

Next Article

Exit mobile version