ऐसा कदम उठाने से ईंधन की कीमतों में वृद्धि से मिलेगी राहत : प्रधान

पटना:अपने बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नेकहाहै कि पेट्रोलियम उत्पादों को माल एवं सेवा कर जीएसटी के तहत लानेसेकीमतों में वृद्धिकम होगी. शुक्रवारको इसकी वकालत करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की स्थिति में ईंधन कीमतों में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 11:43 AM

पटना:अपने बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नेकहाहै कि पेट्रोलियम उत्पादों को माल एवं सेवा कर जीएसटी के तहत लानेसेकीमतों में वृद्धिकम होगी. शुक्रवारको इसकी वकालत करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की स्थिति में ईंधन कीमतों में वृद्धि से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने इस बारे में अपना विचार बनाना शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि जीएसटी को पिछले साल जुलाई में लागू किया गया है. फिलहाल पेट्रोलियम उत्पादों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है. प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहाकि सीरिया में तनाव और अमेरिका द्वारा ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की धमकी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पाद पिछले चार साल के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इसको लेकर चिंतित है, पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिए , लेकिन चूंकि यह जीएसटी क्रियान्वयन का पहला साल है, राज्य इसको लेकर चिंतित हैं और अपनी आय को लेकर असमंजस में हैं. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष देवेश कुमार भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-
बिहार कौशल प्रतियोगिता शुरू : 2020 तक एक करोड़ युवाओं का होगा कौशल विकास : नीतीश कुमार

Next Article

Exit mobile version