शत्रुघ्न ने तेजस्वी की सराहना की, कहा- BJP छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाला
पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज अपने पार्टी छोड़ने की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पटना में आयोजित हुए ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा सांसद […]
पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज अपने पार्टी छोड़ने की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पटना में आयोजित हुए ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नेयहबातकही. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की.
There were rumours that I would quit the party because I had not been given the ticket. But, I am clarifying it today that I am here to stay & I am not going to go anywhere: Shatrughan Sinha, BJP in Patna, #Bihar pic.twitter.com/OlxF55vC8q
— ANI (@ANI) April 21, 2018
अधिवेशन को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हाने कहा, ऐसी अफवाहें थीं कि मैं पार्टी छोड़ दूंगा क्योंकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुझे टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन, मैं आज यह साफ कर दे रहा हूं कि मैं यहीं रहने वाला हूं और कहीं भी नहीं जा रहा हूं. भाजपा सांसद ने तेजस्वी यादव की जमकर प्रशंसा करतेहुए कहा, बिहार का लाल वाकई एक तेजस्वी है, तेजस्वी बिहार का एकलौता चेहरा है. तेजस्वी गजब का है और अभी देश में तेजस्वी जैसे बहुत कम ही वक्ता हैं.
वहीं इससे पहले इसी कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा नेभाजपा के साथ अपने संबंधों को तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह भविष्य में किसी भी पद के लिए दावेदार नहीं होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रमंच को गैर राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा कि इस मंच का राजनीति से कोई मतलब नहीं है, लेकिन इसमें शामिल लोग देश में लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति पर हम लोग चुप रहे तो आनेवाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जदयू के उदय नारायण चौधरी समेत कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राजद के तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और आशुतोष शामिल हुए थे.