ऑटो पलटा, एक की मौत, चार जख्मी

मसौढ़ी : पटना-गया एसएच-1 के गौरीचक थाना स्थित सोहगी मोड़ के पास शनिवार की सुबह पटना की ओर जा रहा यात्रियों से भरा ऑटो के चालक के संतुलन खो देने के कारण बीच सड़क पर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार एक यात्री की मौत हो गयी,जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 4:05 AM

मसौढ़ी : पटना-गया एसएच-1 के गौरीचक थाना स्थित सोहगी मोड़ के पास शनिवार की सुबह पटना की ओर जा रहा यात्रियों से भरा ऑटो के चालक के संतुलन खो देने के कारण बीच सड़क पर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार एक यात्री की मौत हो गयी,जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये . इधर, मौका देख चालक आनन- फानन में आॅटो को किसी प्रकार सीधा कर वाहन समेत फरार हो गया .ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बेल्दारीचक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

इस बीच मृतक सह धनरूआ के बीर निवासी साधु बिंद के परिजन मौके पर पहुंच शव को लेकर घर चले गये . सूचना पाकर गौरीचक पुलिस मृतक के घर पहुंच घटना की जानकारी ली . पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की बात से मृतक के परिजनों ने मना कर दिया. जानकारी के अनुसार बीर गांव से प्रतिदिन सुबह दर्जनों की संख्या में लोग पटना मजदूरी करने जाते हैं .

शनिवार की सुबह आॅटो पर बीर गांव के ही करीब दर्जन भर लोग सवार होकर पटना जा रहे थे .सोहगी मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक को देख साइड लेने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और आॅटो बीच सड़क पर ही पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को बेल्दारीचक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया ,जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय साधु बिंद की मौत हो गयी .

वहीं, बीर गांव के ही जख्मी ललन बिंद,मंटू बिंद,यदुनंदन बिंद व गोरख बिंद का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version