26 अप्रैल को जारी हो सकता है क्लैट का एडमिट कार्ड
पटना : कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 देने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस एेडमिट कार्ड को अब 26 अप्रैल को जारी किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस बार क्लैट का आयोजन करने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल अडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्ची इस एडमिट कार्ड को 20 अप्रैल […]
पटना : कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 देने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस एेडमिट कार्ड को अब 26 अप्रैल को जारी किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस बार क्लैट का आयोजन करने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल अडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्ची इस एडमिट कार्ड को 20 अप्रैल को जारी करने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो गई है और इसे रिलीज करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने इस बारे में अपने अाधिकारिक वेबसाइट http://www.clat.ac.in पर भी अपडेट कर दिया है. क्लैट का आयोजन अलग 13 मई को किया जायेगा. CLAT की ऑफिशल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड को तय तारीख से डाउनलोड कर सकते हैं. वे अन्य जानकारियों के लिए भी CLAT की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.