पटना / छपरा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार में नक्सली गतिविधियों में आयी कमी के लिए राज्य की नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूबे में नक्सलवाद की घटनाएं वर्ष 2013 की अपेक्षा मौजूदा समय में आधे से भी कम रह गयी हैं. सारण जिले के जलालपुर में आईटीबीपी के 6ठें बटालियन के मुख्यालय का उदघाटन करने आये राजनाथ ने नक्सली घटना में आयी कमी के लिए वह मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को बधाई दी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश का विकास दर 10.3 प्रतिशत हो गया है, जबकि देश में विकास दर 7.3 प्रतिशत है और इसका श्रेय यहां की सरकार को जाता है. राजनाथ ने कहा कि बिहार में पूर्णशराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. बिहार में शराबबंदी के लागू होने से इस प्रदेश में अपराध के मामले में काफी कमी आयी है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले बड़ी संख्या में लोग मारे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. नक्सलवादियों के हौसले अब पस्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली चाहते हैं कि गरीबों की गरीबी दूर न हो. इनके बड़े-बड़े नेता अपने बच्चों को बड़े स्कूलों और कॉलेजों के अलावा विदेशों में पढ़ा रहे हैं.
सिंह ने भारत के भीतर लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जिसका सभी नौजवानों को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां विश्व में रहनेवाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने का काम किया है. राजनाथ ने कहा कि जबतक हिदुंस्तान के सभी राज्यों का विकास नहीं होगा, तब तक भारत दुनिया के विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा नहीं हो सकता है.