बिहार : युवा स्किल्ड हों तो खुद पैदा कर सकते हैं बड़े अवसर : राज्यपाल

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का समापन पटना : वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता 2018 रविवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उम्मीद जतायी कि बिहार के हुनरमंद युवा अगले साल रूस के कजान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 7:56 AM
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का समापन
पटना : वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता 2018 रविवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उम्मीद जतायी कि बिहार के हुनरमंद युवा अगले साल रूस के कजान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता से गोल्ड लाने में सफल होंगे.
उन्होंने कहा कि 65 फीसदी युवा आबादी वाले भारत देश में सभी को नौकरियां देना संभव नहीं. इसलिए अगर युवा स्किल्ड हो जाएं तो वे अपने लिए खुद बड़े अवसर पैदा कर सकते हैं.
राज्यपाल ने कहा कि भारतीयों के बारे में नकारात्मक राय रखने वाले बाबर ने भी अपने बाबरनामा में भारतीय कारीगरों के हुनर की तारीफ की थी.
उन्होंने गर्व जताते हुए कहा कि देश का अशोक चक्र बिहार के कारीगरों ने ही डिजाइन किया था, जबकि सांची स्तूप जैसी दुर्लभ कलाकारी कहीं देखने को नहीं मिलती. श्री मलिक ने कहा कि हुनर बड़ी चीज है. नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजाइनिंग से पढ़ाई करने वाले अपने बेटे का उदाहरण देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनकी सैलरी के मुकाबले उनका बेटा एक लोगो डिजाइन कर उससे दोगुनी कमाई कर लेता है.
गरीबी दूर करने में कौशल विकास महत्वपूर्ण
उद्योग एवं विज्ञान-प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि युवा शक्ति देश की बड़ी पूंजी है. गरीबी दूर करने में कौशल विकास महत्वपूर्ण टूल साबित होगा.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि असीम संभावनाओं वाले इस क्षेत्र में कैरियर तलाश कर अपनी आय बढ़ाएं. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए असफल प्रतिभागियों से भी हतोत्साहित न होने की अपील की. उन्होंने कहा कि असफलता को चुनौती के रूप में लेते हुए पुन: लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करें.
श्रम संसाधन सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कौशल प्रतियोगिता वेटनरी कॉलेज सहित पांच जगहों पर करायी गयी. इसमें भाग लेने वाले 160 प्रतिभागियों ने 27 अलग-अलग ट्रेड में भाग लेकर 12 घंटे में टास्क पूरा किया. ज्यूरी टीम ने हर ट्रेड के लिए तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया. हर ट्रेड के पहले विजेता को क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
उसके विजेता राष्ट्रीय स्तर पर और फिर उसके विजेता अगले साल कजान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व करेंगे. इस मौके पर विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, मेयर सीता साहू, श्रमायुक्त गोपाल मीणा और बीएसडीएम के मिशन डायरेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version