बिहार : नौबतपुर में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, एक गिरफ्तार

नौबतपुर : शनिवार की रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के पनहारा में उसी गांव के दो बदमाशों ने चार वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस क्रम में उसे मारपीट कर झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो आरोपितों में एक सनोज बिंद पिता हरि विंद को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 8:48 AM
नौबतपुर : शनिवार की रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के पनहारा में उसी गांव के दो बदमाशों ने चार वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस क्रम में उसे मारपीट कर झाड़ी में फेंक दिया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो आरोपितों में एक सनोज बिंद पिता हरि विंद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा काशी कुमार फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पनहारा निवासी उमेश पासवान के पुत्र का तिलक था. उसी समारोह में उक्त बच्ची अपने भाई के साथ खाना खा कर लौट रही थी. पहले से घात लगाये बैठे सनोज कुमार और काशी कुमार, दोनों मासूम बच्ची को उठा कर नदी की ओर ले गये. इधर मासूम बच्ची का भाई आकर अपने परिजनों को बताया कि सनोज कुमार बहन को नदी की ओर ले गया है. सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण नदी की ओर गये. जहां मासूम बच्ची झाड़ी में पड़ी थी
परिजन उठाकर उसे रेफरल अस्पताल लाये और वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पनहारा में छापेमारी कर नामजद मुख्य आरोपित सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version