बिहार : 50 फुट नीचे गड्ढे में गिरी बस दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी

फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन पर करबिगहा गांव के पास अनियंत्रित बस 50 फुट नीचे गड्ढे में गिरी, जिससे कोलहर, फतुहा निवासी चालक व एक महिला यात्री की मौत हो गयी. हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पटना से फतुहा-बख्तियारपुर के रास्ते बिहारशरीफ, नवादा जाने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 8:49 AM
फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन पर करबिगहा गांव के पास अनियंत्रित बस 50 फुट नीचे गड्ढे में गिरी, जिससे कोलहर, फतुहा निवासी चालक व एक महिला यात्री की मौत हो गयी. हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार पटना से फतुहा-बख्तियारपुर के रास्ते बिहारशरीफ, नवादा जाने वाली भवानी बस रविवार को फतुहा से आगे फोरलेन पर करबिगहा गांव के पास टैंकलॉरी से ओवरटेक करने के दौरान टकरा गयी. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फुट गड्ढे में जा गिरी. हादसे में एक महिला यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बस चालक की मौत की मौत इलाज के दौरान एनएमसीएच में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भेजा.
जहां से सभी को बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया गया. सभी घायलों का इलाज एनएमसीएच में कराया जा रहा है. मृत महिला की पहचान नालंदा के निरपुर गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की पत्नी मीना देवी (50) वर्ष व बस चालक की पहचान कोलहर, फतुहा निवासी गोरेलाल यादव (30) के रूप में हुई.

Next Article

Exit mobile version