पटना : कारगिल चौक से बांकीपुर बालिका विद्यालय तक दौड़
आज से शुरू हो रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह पटना : सोमवार से 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान हर दिन सड़क सुरक्षा पर जागृति फैलाने के लिए अलग अलग तरह के काम किये जायेंगे. पहले दिन यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु […]
आज से शुरू हो रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
पटना : सोमवार से 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो रही है, जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान हर दिन सड़क सुरक्षा पर जागृति फैलाने के लिए अलग अलग तरह के काम किये जायेंगे. पहले दिन यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कारगिल चौक से बांकीपुर बालिया विद्यालय तक एक किमी की सुरक्षित सड़क दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के 10 अधिकारी और कर्मी व कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के 200 छात्र छात्राएं भाग लेंगे.
हड़ताली मोड़ और डाकबंगला चौराहा पर यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से होने वाला लाभ, हेल्मेट का प्रयोग, पैदल यात्री पथ पर आवागमन आदि को लेकर जागरूकता फैलाई जायेगी. साथ ही, रेनबो होम और बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
पूरे सप्ताह होगा सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार : जिला प्रशासन की तरफ से भी इस अवसर पर कई निर्देश दिये गये हैं. डीएम कुमार रवि ने पूरे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क पर वाहन चलाते समय क्या करें और क्या न करे जैसे सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार हेतु पूरे जिला में जिला परिवहन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक यातायात को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हेतु सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सेंसेटाईज करने का निर्देश दिया है.