पटना : म्यूजिक टीचर के घर भोर में धमाका दिन भर बनी रही अबूझ पहेली
एफएसएल की रिपोर्ट में गैस सिलिंडर के रिसाव से हुआ विस्फोट पटना : एक निजी स्कूल के म्यूजिक टीचर अमिताभ कुमार के मकान में रविवार की भोर में हुए विस्फोट ने सनसनी फैला दी. विस्फोट इतना तेज था कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगे खिड़कियों के शीशे चूर-चूर हो गये और दरवाजा भी टूट […]
एफएसएल की रिपोर्ट में गैस सिलिंडर के रिसाव से हुआ विस्फोट
पटना : एक निजी स्कूल के म्यूजिक टीचर अमिताभ कुमार के मकान में रविवार की भोर में हुए विस्फोट ने सनसनी फैला दी. विस्फोट इतना तेज था कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगे खिड़कियों के शीशे चूर-चूर हो गये और दरवाजा भी टूट गया. किचेन में रखे सामान भी टूट कर बिखर गये. शिक्षक को इसकी जानकारी तब हुई जब उनकी पत्नी के पैर में दरवाजे का टूटा हुआ टुकड़ा आकर लगा.
वह नींद में थी, लेकिन जब पैर में तेज से चोट लगी तो जग गयी. इसके बाद मकान की हालत देख कर पूरा परिवार सहम गया. घुड़दौड़ रोड में रहनेवाले शिक्षक ने तत्काल दीघा थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. शिक्षक ने बताया कि उनके घर पर बम से हमला हुआ है. बम से हमले की खबर सुनते ही दीघा पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने मौका मुआयना किया और फिर अपने वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. एसएसपी मनु महाराज ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिबली नोमानी को मौके पर जाने का निर्देश दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दरवाजा व खिड़की का शीशा टूटा हुआ है.
पुलिस भी पूरी तरह से यह मान चुकी थी कि बम से हमला हुआ है. लेकिन, जब शिक्षक ने किसी प्रकार के दुश्मनी और धमकी जैसी घटना से इन्कार किया तो पुलिस का माथा ठनका. तत्काल एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने घटना स्थल से जांच का सैंपल लिया. जांच के दौरान ही एफएसएल ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि यह धमाका गैस सिलिंडर के रिसाव से हुआ है.
गैस सिलिंडर का पाइप फटा हुआ मिला : दरअसल जब एफएसएल ने इसकी पुष्टि कर ली कि गैस सिलिंडर के रिसाव से धमाका हुआ है, तो किचेन में जाकर गैस सिलिंडर को देखा. इस दौरान किचेन में लगे गैस सिलिंडर का पाइप कटा हुआ मिला.
इससे साफ हुआ कि पाइप कटा हुआ होने के कारण पूरी रात गैस का रिसाव हुआ. दरवाजा, खिड़की बंद होने के कारण गैस पूरे कमरे में फैल गयी और गैस के दबाव के कारण विस्फोट हो गया. यही वजह है कि सबसे पहले दरवाजा खिड़के के शीशे टूट गये. एसएसपी मनु महाराज ने इस घटना के संबंध में कहा है कि यह कोई आपराधिक वारदात नहीं हैं. गैस सिलिंडर के रिसाव से घटना हुई है.