बिहार : सत्ता की जली हुई रस्सियों की ऐंठन का निशान है महाभियोग : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक मात्र 27 साल के दौरान संविधान में 42 संशोधन कराएं. उसकी मूल भावना से छेड़छाड़ की और विपरीत फैसला देनेवाले न्यायाधीशों को अपमानित किया. कभी पूरे देश पर राज करनेवाली पार्टी अब चंद राज्यों में सिमट गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:26 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस ने 1950 से 1977 तक मात्र 27 साल के दौरान संविधान में 42 संशोधन कराएं. उसकी मूल भावना से छेड़छाड़ की और विपरीत फैसला देनेवाले न्यायाधीशों को अपमानित किया. कभी पूरे देश पर राज करनेवाली पार्टी अब चंद राज्यों में सिमट गयी है. फिर भी प्रतिकूल फैसले पर तेवर दिखाने की प्रवृत्ति नहीं गयी. कांग्रेस की संगत में राजद ने भी कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देना सीखा. सत्ता की जली हुई रस्सियों में बचा ऐंठन का निशान है महाभियोग प्रस्ताव का हठ.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इंदिरा गांधी ने केशवानंद भारती केस में प्रतिकूल फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की वरिष्ठता का अतिक्रमण कर जस्टिस एएन राय को मुख्य न्यायाधीश बनवाया था.
जो पार्टी अपने अनुकूल निर्णय न देने पर न्यायपालिका का गला दबाती रही, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को संविधान बचाओ अभियान शुरू करने से पहले अपनी दादी की करनी जान लेनी चाहिए थी. राहुल बताएंं कि देश पर आपातकाल थोप कर क्या संविधान की रक्षा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version