बिहारी : कांग्रेस नीतियों व कार्यक्रमों से नहीं करेगी समझौता : गोहिल
केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकलाप से ऊब चुकी है जनता पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को स्थायित्व प्रदान करने के साथ पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलेगी. उन्होंने नेताओं को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव में […]
केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकलाप से ऊब चुकी है जनता
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को स्थायित्व प्रदान करने के साथ पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलेगी. उन्होंने नेताओं को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने पर भी पार्टी अपनी नीतियों व कार्यक्रमों से समझौता
नहीं करेगी. उन्होंने कांग्रेस की अपनी नीतियों व व पहचान सुरक्षित रख कर कार्यक्रम जनता के बीच जाने की बात कही. सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों व विभिन्न विभागों के अध्यक्ष से विचार-विमर्श करते हुए
उन्होंने कहा कि पार्टी में हर स्तर पर अनुशासन कायम रखना है. जो प्रखंड व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यक्रम चलाने में सक्षम नहीं होंगे तथा जनता से संवाद बनाने में अक्षम साबित
होंगे उनके फेरबदल किये जाने का संकेत दिये.
देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.: गोहिल ने कहा कि जनता केंद्र व राज्य सरकार से ऊब चुकी है. पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत यूपीए सरकार की तुलना में करीब डेढ़-दोगुनी बढ़ गयी है. शादी में मध्य व निम्न मध्य वर्ग के के लोग कमाई गयी अपनी राशि बैंकों से नहीं निकाल पा रहे हैं.
देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.बैठक में गोहिल ने वरीय नेताओं से संगठन को मजबूत बनाने व 2019 लोकसभा चुनाव का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिये सुझाव मांगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डाॅ मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, चंदन बागची, सांसद डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक डाॅ अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, डॉ शकील अहमद खान व अमिता भूषण, डॉ ज्योति, अजय कुमार चौधरी, एचके वर्मा, सरोज तिवारी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने सुझाव दिये.
मनेर में की चादरपोशी
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने मनरेशरीफ दरगाह पर चादरपोशी की. उन्होंने बिहार के लोगों की खुशहाली व सामाजिक सद्भाव बने रहने की दुआ की. सदाकत आश्रम में बैठक के बाद वे मनेर जाकर दरगाह पर चादरपोशी की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व मंत्री मदन मोहन झा थे.