बिहार : पीयू में स्नातक फर्स्ट ईयर की परीक्षा आज से, मोबाइल पर पूर्णत: रोक, बैग भी रहेंगे बाहर
पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट ईयर की परीक्षा गुरुवार से होगी. इसको लेकर विवि में तैयारी पूरी है. वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं साथ-साथ अपने शेड्यूल से चलेंगी. परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा 19 मई तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर पूर्णत: पाबंदी होगी. बैग […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट ईयर की परीक्षा गुरुवार से होगी. इसको लेकर विवि में तैयारी पूरी है. वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं साथ-साथ अपने शेड्यूल से चलेंगी. परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा 19 मई तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर पूर्णत: पाबंदी होगी. बैग भी बाहर ही रखना होगा. सिर्फ परीक्षा के लिए जरूरी वस्तुएं ही साथ ले जा सकेंगे. जैसे पेन, कार्डबोर्ड, स्ट्रूमेंट बॉक्स, पानी का बॉटल आदि. वहीं परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सभी छात्रों की प्रॉपर जांच होगी. छात्र जांच में सहयोग करेंगे.
कदाचार करते पाये जाने पर होंगे निष्कासित
कदाचार करते पाये जाने पर छात्रों को परीक्षा से निष्कासित तो किया ही जायेगा उन्हें जेल भी हो सकती है. छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज,साइंस कॉलेज में सेंटर निर्धारित किया गया है. परीक्षा में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न कॉलेजों से शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिला प्रशासन को इसको लेकर पत्र लिख दिये गये हैं. परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. मजिस्ट्रेट भी डिप्यूट रहेंगे.