बिहार : 28 जून तक पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन, पटना जंक्शन पर ट्रेन परिचालन रहेगा बाधित

प्लेटफॉर्म पर आज से शुरू होगा वाशेबल एप्रॉन का निर्माण पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-नौ पर वाशेबल एप्रॉन के निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू किया जायेगा. यह निर्माण कार्य 45 दिनों यानी नौ जून तक चलेगा. इस दौरान दो मेमू ट्रेनों के समय में बदलाव और पांच ट्रेनों को 30 मिनट नियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 8:34 AM
प्लेटफॉर्म पर आज से शुरू होगा वाशेबल एप्रॉन का निर्माण
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-नौ पर वाशेबल एप्रॉन के निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू किया जायेगा. यह निर्माण कार्य 45 दिनों यानी नौ जून तक चलेगा. इस दौरान दो मेमू ट्रेनों के समय में बदलाव और पांच ट्रेनों को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि वाशेबल एप्रॉन की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इससे निर्माण अवधि के दौरान ट्रेन संख्या 63243 पटना-गया मेमू पटना जंक्शन से सुबह 6:15 के बदले 6:30 बजे और 63249 पटना-गया मेमू जंक्शन से दिन के 12:00 बजे के बदले 12:15 बजे खुलेगी.
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, 63245 पटना-गया मेमू, 63256 गया-पटना मेमू और 63209 झाझा-पटना मेमू 30 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी.
सीपीआरओ ने बताया कि 26 अप्रैल से नौ जून तक यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर 13131/13132 कोलकाता-पटना-कोलकाता एक्सप्रेस के लिंक से ट्रेन संख्या 03297/03298 पटना और गया के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 03297 पटना-गया स्पेशल पटना से सुबह 10:00 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03298 गया-पटना स्पेशल गया से दोपहर 2:00 बजे खुलेगी.
28 जून तक पटना-झांसी समर स्पेशल ट्रेन
पटना : गर्मी के छुट्टी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पटना-झांसी के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04185/04186 का विस्तार 28 जून तक कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग पर पटना-झांसी-पटना समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है.
अब यह ट्रेन 28 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 04185 झांसी-पटना स्पेशल दो मई से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार को झांसी से शाम 4:50 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04186 पटना-झांसी स्पेशल तीन मई से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से दोपहर 12:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version