बिहार : बिल पास करने के लिए इंजीनियर 2% मांग रहा था घूस, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

दानापुर के रेलवे क्वार्टर कैंपस में स्थित उनके आवास से ही किया गया है गिरफ्तार पटना : सीबीआई की विशेष टीम ने दानापुर पूर्व मध्य रेलवे के ब्रिज डिवीजन के सहायक इंजीनियर (ब्रिज) स्कंद कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें दानापुर के रेलवे क्वार्टर कैंपस में स्थित उनके आवास से ही देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 8:38 AM
दानापुर के रेलवे क्वार्टर कैंपस में स्थित उनके आवास से ही किया गया है गिरफ्तार
पटना : सीबीआई की विशेष टीम ने दानापुर पूर्व मध्य रेलवे के ब्रिज डिवीजन के सहायक इंजीनियर (ब्रिज) स्कंद कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्हें दानापुर के रेलवे क्वार्टर कैंपस में स्थित उनके आवास से ही देर शाम को गिरफ्तार किया गया है. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. स्कंद कुमार रेलवे के अंतर्गत पुल की ठेकेदारी का काम करने वाली एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि इंजीनियर से उसका बिल पास करने के नाम पर दो फीसदी घूस मांग रहे थे.
निजी कंपनी पटना-हावड़ा मेन रूट पर झाझा और नारगंजो के बीच पुल तैयार करने का काम कर रही है, जिसका शुरुआती बिल चार लाख रुपये का है. इसमें दो लाख 80 हजार रुपये का बिल ही तैयार किया और इसके भुगतान से संबंधित अंतिम प्रक्रिया करने के लिए रेलवे के संबंधित इंजीनियर घूस मांग रहे थे. बिना घूस दिये बिल को फंसाने की बार-बार धमकी भी दे रहे थे.
शिकायत पर कार्रवाई
इसके मद्देनजर निजी कंपनी के इंजीनियर प्रतीक कुमार ने सीबीआई को पूरे मामले की शिकायत की. जांच में यह पाया गया कि सहायक इंजीनियर स्कंद कुमार पर लगाये गये सभी आरोप सही हैं. इस मामले में फोन पर बातचीत से संबंधित दो ऑडियो फाइल भी प्रतीक कुमार ने सीबीआइ को सबूत के तौर पर पेश किया है. ऑडियो फाइल समेत तमाम सबूतों की जांच के बाद सहायक इंजीनियर को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.
सीबीआइ की टीम ने उनसे तमाम पहलूओं पर पूछताछ की है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि बिल पास करने में कमीशनखोरी का यह ऊपर तक भी जुड़ा हुआ है या इसके स्तर तक ही मामला था. अगर ऊपर स्तर के भी किसी अधिकारी की मिली-भगत पायी जाती है, तो वह जांच की जद में आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version