खानकाह मुजीबिया पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह

फुलवारीशरीफ : कांग्रेस के महासचिव सह प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को खानकाह मुजीबिया पहुंचे और सज्जादानशीं हजरत मौलाना आयातुल्लाह कादरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया. इससे पहले खानकाह के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजउद्दीन कादरी ने उनका स्वागत किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष कोकब कादरी, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र,अरशद अब्बास आजाद, नजमुल हसन नजमी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 8:57 AM
फुलवारीशरीफ : कांग्रेस के महासचिव सह प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को खानकाह मुजीबिया पहुंचे और सज्जादानशीं हजरत मौलाना आयातुल्लाह कादरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया.
इससे पहले खानकाह के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजउद्दीन कादरी ने उनका स्वागत किया. मौके पर प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष कोकब कादरी, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र,अरशद अब्बास आजाद, नजमुल हसन नजमी, एसएम शरफ, शहाब मल्लिक, निजामउद्दीन हंसराज हंस आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version