बच्चों को स्कूल ले जा रहे टेंपो में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

दर्जन भर बच्चों सहित टेंपो चालक जख्मी बिहटा : बुधवार की अहले सुबह पटना-आरा मुख्य मार्ग में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार दर्जन भर बच्चे सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बिहटा एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर सभी घायलों को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 8:59 AM
दर्जन भर बच्चों सहित टेंपो चालक जख्मी
बिहटा : बुधवार की अहले सुबह पटना-आरा मुख्य मार्ग में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार दर्जन भर बच्चे सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बिहटा एनडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर सभी घायलों को अपने कैंप स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्रों को पटना रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान सिकंदरपुर निवासी टेंपो चालक शंकर कुमार (26 वर्ष), वर्ग दो के छात्र प्रियम कुमार (6), मोहरमपुर निवासी वर्ग आठ के छात्र अक्षय कुमार (12), केशव कुमार, समीर कुमार, श्लोक कुमार, सिमरन कुमार, सोनाली कुमारी, आयुषी कुमारी, खुशी कुमारी, अंकुश कुमार व जयशंकर कुमार के रूप में की जा रही है.
बिहटा पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि सुबह सिकंदरपुर गांव से स्कूल के टेंपो पर 15 छात्र और छात्रा स्कूल जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने टेंपो में धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version