बंद घर का ताला तोड़ सात लाख की संपत्ति उड़ायी

मां का इलाज कराने गये हुए थे गृहस्वामी चोरों ने फ्रिज में रखा कोल्ड ड्रिंक भी पीया पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी में बंद मकान से चोरों ने दो लाख नकद सहित सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 9:00 AM
मां का इलाज कराने गये हुए थे गृहस्वामी
चोरों ने फ्रिज में रखा कोल्ड ड्रिंक भी पीया
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र की तुलसी मंडी में बंद मकान से चोरों ने दो लाख नकद सहित सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन की बात कह रही है. घटना के संबंध में पीड़ित मिठाई कारोबारी टिंकू कुमार गुप्ता ने बताया कि मां उषा देवी को उपचार कराने के लिए 22 तारीख को गया लेकर गया था.
वहीं पर रहने वाली बहन से रोक लिया था. मंगलवार की शाम लगभग सात बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला है. सामान बिखरे हैं. सूचना के बाद वह पटना आया, तो देखा कि चोरों ने अलमारी व बॉक्स के तालाें को तोड़ कर रुपये व गहने उड़ा लिये हैं. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने फ्रिज में रखा कोल्ड ड्रिक भी पीया और काजू बादाम भी खाया है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
पीड़ित ने बताया कि पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गयी है. चोर घर के अंदर से सामान ले जाते हुए चोर दिखायी पड़ रहे हैं.
हालांकि, पीड़ित की सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची आलमगंज थाने की पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जायेगा. मामले में जांच चल रही है. शीघ्र ही उद्भेदन कर दिया जायेगा. पीड़ित का गया के टेहटा में मिठाई की दुकान है. पीड़ित वहीं पर रह कर कारोबार करता है, जबकि पत्नी व मां पटना सिटी में रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version