पटना : पीयू के सभी हॉस्टलों में शुरू होगी मेस
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में मेस शुरू की जायेगी. यह छात्रों की स्वास्थ्य और समय की बचत को देखते हुए किया जा रहा है. पहले विवि के सभी हाॅस्टलों में मेस हुआ करती थी, लेकिन अब यह किसी-किसी हॉस्टल में ही सुविधा उपलब्ध है. छात्रों को उनके हॉस्टल में ही समय पर […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में मेस शुरू की जायेगी. यह छात्रों की स्वास्थ्य और समय की बचत को देखते हुए किया जा रहा है. पहले विवि के सभी हाॅस्टलों में मेस हुआ करती थी, लेकिन अब यह किसी-किसी हॉस्टल में ही सुविधा उपलब्ध है. छात्रों को उनके हॉस्टल में ही समय पर उचित दर पर खाना मिल जाये और उन्हें कहीं बाहर नहीं जाना पड़े.
बताते चलें कि पीयू के ज्यादातर हॉस्टलों की मरम्मती करा दी गयी है और वहां मेस के लिए जगह बनायी गयी है. अब टेंडर के माध्यम से वहां मेस खोलने की योजना है. कई स्थानों पर वाटर कूलर लगाने की भी योजना है.