केंद्र की गलत नीतियों के कारण आम आदमी परेशान : शरद यादव

नयी दिल्ली : देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, जबकि केंद्र सरकार सिर्फ सपने दिखाने में व्यस्त है. अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान वरिष्ठ नेता शरद यादव ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 9:19 PM

नयी दिल्ली : देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, जबकि केंद्र सरकार सिर्फ सपने दिखाने में व्यस्त है. अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान वरिष्ठ नेता शरद यादव ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब तेल को जीएसटी में शामिल करें. अपनी कमाई के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल नहीं किया है. हालात यह है कि डीजल के भाव इतने ज्यादा बढ़ गये हैं कि किसानों को सिंचाई के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है.

शरद यादव ने कहा कि देश में एक अघोषित आपातकाल लगा है तथा लाेकशाही खतरे में है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है. बैंक से लोग पैसे लेकर पूरे परिवार के साथ विदेश में चले जा रहे हैं, और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए तथा भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है.

एक सवाल के जवाब में शरद यादव ने कहा कि जस्टिस जोसेफ का मामला गंभीर है. जजों को आपस में बैठ कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा बिहार के पिछड़ेपन के लिए 70 साल से राज करने वाली पार्टी जिम्मेवार है, जिन्होंने बिहार में भी विकास हो इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. दूसरी ओर लोकतांत्रिक जनता दल में छोट-छोट दलों को मिलाने की कोशिश की जा रही है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर सुनीता मोराले ने कहा कि पुराने समाजवादियों को इस दल से जोड़ने की कवायद जारी है. इसका राष्ट्रीय सम्मेलन 18 मई को दिल्ली में प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version