Loading election data...

बिहार : गनीमत है कि तेजस्वी ने एम्स पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं की : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता और बीमार लालू प्रसाद का इलाज विशेष अदालत की निगरानी में जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली के एम्स में कराया जा रहा है. फिर भी राबड़ी देवी ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा में लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 7:50 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता और बीमार लालू प्रसाद का इलाज विशेष अदालत की निगरानी में जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली के एम्स में कराया जा रहा है. फिर भी राबड़ी देवी ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा में लापरवाही कर राजद प्रमुख की हत्या की साजिश की जा रही है. अब तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिता से मिल कर उनकी उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया है.
गनीमत है कि उन्होंने अदालत के बाद एम्स को लेकर कोई राजनीतिक टिपण्णी नहीं की. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने विधिवेत्ता इंदु मल्होत्रा के नाम को मंजूरी देकर एक वरिष्ठ महिला वकील को पहली बार सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज बनने का अवसर दिया. देश में महिला विरोधी अपराध और पारिवारिक मुकदमों के दबाव को देखते हुए यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय कदम है.
जस्टिस मल्होत्रा 70 साल के न्यायिक इतिहास में सातवीं महिला जज होंगी. कांग्रेसी पसंद का जज नहीं बना तो फिर उन्हें न्यायपालिका खतरे में मालूम पड़ने लगा. मोदी ने कहा है कि कुशीनगर में स्कूली बस ड्राइवर की लापरवाही से 13 बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है. रेल मंत्रालय व राज्य सरकार और यूपी सरकार सबने पीड़ित परिवारों को 2.2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version