…जब दिल्ली में पिता से हुई मुलाकात, भावुक हुए तेजस्वी यादव, तरकश में लालू ने रखे सियासी बाण
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने एम्स, दिल्ली में पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की. चंद मिनटों की इस मुलाकात के दौरान भावुक हुए तेजस्वी को लालू प्रसाद ने न केवल हिम्मत बंधायी, बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ ही राजनीतिक चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का गुरुमंत्र भी दिया. […]
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने एम्स, दिल्ली में पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की. चंद मिनटों की इस मुलाकात के दौरान भावुक हुए तेजस्वी को लालू प्रसाद ने न केवल हिम्मत बंधायी, बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ ही राजनीतिक चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का गुरुमंत्र भी दिया.
तेजस्वी की सियासी लड़ाई को सफल बनाने के लिए लालू प्रसाद उनके ‘तरकश’ में रणनीतिक के बाण भी रखे. पिता से मुलाकात के बाद गुरुवार की दोपहर में तेजस्वी ने ट्वीट कर इस मुलाकात की लोगों को जानकारी दी. पिता के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जतायी.
फेसबुक और ट्वीट पर उन्होंने लिखा है कि कुछ क्षणों के लिए एम्स, दिल्ली में अपने पिताजी से मिला. उनका गिरता स्वास्थ्य न सिर्फ मेरे परिवार, बल्कि पूरे बिहार की जनता के लिए चिंता का विषय है. उनको लगातार सघन चिकित्सकीय अवलोकन में रहने की जरूरत है. हमें सांत्वना है कि वह एक बेहतर हाॅस्पिटल में इलाज करा रहे हैं. हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह पहले की तरह स्वस्थ हों.
भावुक पलों में भी जिम्मेदारी का एहसास कराना न भूले लालू : लालू प्रसाद बीमार हैं लेकिन उनका हौसला बुलंद है. कई दिनों बाद बेटे से मुलाकात होने पर लालू प्रसाद का तेजस्वी पर लाड उमड़ पड़ा. लालू प्रसाद ने तेजस्वी से बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की 12 मई को आयोजित विवाह की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
तेजस्वी को यह याद दिलाना न भूले कि उनका चहेता दोस्त और शुभचिंतक निमंत्रण से छूट न जाएं. इधर, लालू प्रसाद के समर्थक और राजद कार्यकर्ताओं ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव की शादी में लालू रहें, इसके लिए प्रार्थना की जा रही है.