राजमार्ग के पास सरकारी अस्पतालों में ट्रामा केयर सुविधाएं होंगी बेहतर : चौबे

पटना / नयी दिल्ली : स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को त्वरित इलाज के लिए राजमार्ग के नजदीक सरकारी अस्पतालों में ट्रामा केयर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ट्रामा केयर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 8:45 AM

पटना / नयी दिल्ली : स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को त्वरित इलाज के लिए राजमार्ग के नजदीक सरकारी अस्पतालों में ट्रामा केयर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ट्रामा केयर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहा है. इसमें घायलों के लिए अस्पताल पूर्व सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर दुर्घटना रोकथाम तथा प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) के प्रति जागरूकता को लेकर एक पुस्तिका जारी करने के बाद वह संबोधित कर रहे थे.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने (चौबे) कहा कि 2016 में 4,80,652 सड़क दुघटनाएं हुई. इससे 4,94,624 लोग घायल हुए और 1,50,785 लोगों की मौत हो गयी.’ बयान के मुताबिक , ‘‘उन्होंने कहा कि 1317 हादसे हुए जिसमें हर दिन सड़कों पर 413 लोगों की जानें गयीं. इसका मतलब है कि हर घंटे 55 दुर्घटनाएं और 17 मौत होती हैं.’

Next Article

Exit mobile version