पटना : कोर्ट में आये गवाह को धमका रहे थे बदमाश, एक धराया
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने गवाह को धमकाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि व्यवहार न्यायालय, गायघाट के समीप में चार-पांच की संख्या में रहे बदमाश जमीन विवाद मामले में न्यायालय पहुंचे युवक राजू सिंह को धमका रहे थे. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. युवक […]
पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने गवाह को धमकाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि व्यवहार न्यायालय, गायघाट के समीप में चार-पांच की संख्या में रहे बदमाश जमीन विवाद मामले में न्यायालय पहुंचे युवक राजू सिंह को धमका रहे थे.
युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. युवक की शिकायत पर पुलिस गायघाट के समीप पहुंची. जहां पर पीड़ित की ओर से कराये गये शिनाख्त के बाद भाग रहे युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि राजू सिंह की पत्नी की फुआ विद्यावती देवी की जमीन का विवाद चल रहा है.
मामला न्यायालय में है. इसी में राजू गवाह देने न्यायालय आ रहा था, तो चार-पांच युवकों ने उसे धमकाया. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे युवकों में से चैलीटांड़ निवासी रोहित सिद्धार्थ को को पकड़ लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मामले में जांच-पड़ताल चल रही है.