पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन अब तीन तक

पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर छह मई कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में सत्र 2018-19 में वर्ग छह में नामांकन के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 अप्रैल को बढ़ा कर तीन मई तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 9:11 AM
पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर छह मई कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में सत्र 2018-19 में वर्ग छह में नामांकन के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 अप्रैल को बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया है.
अब तक समिति को छह हजार आवेदन मिले हैं. विद्यालय में 60-60 सीटों पर नामांकन होना है. पूरी सीटों पर नामांकन हो सकें. इसके लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. विद्यार्थी अब तीन मई तक आवेदन फॉर्म व परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे. परीक्षा आवेदन एवं शुल्क चालान की प्राप्ति रसीद संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकेंगे.
ये-ये कर सकेंगे आवेदन
-आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की उम्र एक अप्रैल 2018 को न्यूनतम दस वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. -आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण हो.
-प्रदान करने के लिए समिति के माेबाइल नंबर 7563067820 ,7563067843 एवं 8757241924 पर संपर्क किया जा सकता है. सूचना ईमेल आइडी helpdesk@bseb.online पर भेजा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version