पटना : एक क्लिक पर डॉक्टर जान पायेंगे मरीजों की केस हिस्ट्री
डिस्पले बोर्ड पर दिखेगा मरीजों का नाम व नंबर जिसे देख डॉक्टर के चेंबर में इंट्री करेंगे मरीज पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वाले कुछ दिनों में अब ई-अस्पताल के तर्ज पर काम करने लगेगा. यहां के ओपीडी व सेक्शन कंप्यूटरीकृत हो जायेंगे. अस्पताल का पूरा डेटा ऑनलाइन होगा. ओपीडी में बैठे-बैठे डॉक्टर […]
डिस्पले बोर्ड पर दिखेगा मरीजों का नाम व नंबर जिसे देख डॉक्टर के चेंबर में इंट्री करेंगे मरीज
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल आने वाले कुछ दिनों में अब ई-अस्पताल के तर्ज पर काम करने लगेगा. यहां के ओपीडी व सेक्शन कंप्यूटरीकृत हो जायेंगे. अस्पताल का पूरा डेटा ऑनलाइन होगा. ओपीडी में बैठे-बैठे डॉक्टर एक क्लिक से मरीज की पूरी हिस्ट्री देख सकेंगे. इसके लिए कंप्यूटर लगाने की कवायद शुरू होने जा रही है. इसमें केबल का कार्य बीएसएनएल से कराया जायेगा. ब्रॉड-बैंड ओपीडी से भी जुड़ेगा फिर ओपीडी के सभी कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ आॅनलाइन हो जायेंगे.
मरीज की बीमारी और इलाज का ब्योरा होगा ऑनलाइन: पीएमसीएच के ओपीडी में कंप्यूटर लगने के बाद उन्हें इंटरनेट से जोड़ने के बाद अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के पर्ची के रजिस्ट्रेशन को इंटरनेट में आॅनलाइन कर दिया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर से मिलेगी जानकारी : इतना ही नहीं मरीज काउंटर से जैसे ही पर्ची लेकर आयेंगे और ओपीडी में बैठे हुए डॉक्टर मरीज के पर्ची का रजिस्ट्रेशन नंबर कंप्यूटर पर डालेगा, उसकी पूरी हिस्ट्री ऑनस्क्रीन हो जायेगी. इसमें मरीज का इलाज कितने दिन से चल रहा और और कौन सी बीमारी है, इसके बारे में जानकारी मिल जायेगी.
लाइन लगाने से मिलेगी मुक्ति
वर्तमान समय में पीएमसीएच में इलाज कराने आये मरीजों को ओपीडी में लंबी लाइन लगानी पड़ती है. सबसे अधिक परेशानी स्कीन विभाग में होती है. यहां चर्म रोग से जुड़े मरीज अधिक आते हैं और भीड़ अधिक होने के चलते उनकी लाइन गेट से बाहर परिसर के सड़क तक लग जाती है. गर्मी के दिनों में कई बार लाइन में लगे मरीज चक्कर खाकर गिर भी जाते हैं. ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डॉक्टर मरीज को अपने चेंबर में बुलायेंगे. इतना ही नहीं मरीजों का नाम और नंबर भी स्कीन बोर्ड में नजर आता रहेगा. इससे नंबर के आधार पर मरीज भी अपना नंबर जान पायेंगे.
मैनुअल काम होंगे कंप्यूटर से
पीएमसीएच में आधे से अधिक काम मैनुअल ही हो रहे हैं. डॉक्टर, नर्सों की ड्यूटी से लेकर मरीज व स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ट्रांसफर आदि सभी काम मैनुअल तरीके से किये जा रहे हैं. कई बार मैनुअल पर्ची गुम हो जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल को ऑनलाइन करने की दिशा में काम चल रहा है. सबसे पहले डॉक्टरों व कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन होगा. इसके बाद ओपीडी से लेकर सभी कार्य ऑनलाइन होंगे.